National Olympiad में गुरुग्राम के स्कूल ने मारी बाज़ी, कई छात्रों ने जीत की हासिल

Gurugram News Network – श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (Shri Chaitanya Tenchno School) गुरुग्राम 9 के छात्र छात्राओं ने आई. एन. टी. एस. ओ. में बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रांगण में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि के रूप में बादशाहपुर थाना प्रभारी एस. एच. ओ. सुधीर कुमार , प्रधानाचार्या बी. शशिकला और एकेडमिक डीन हिमांशु क्षेत्री के द्वारा वितरित किए गए।
बच्चों की शैक्षणिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यह ओलंपियाड श्री चैतन्य की सभी शाखाओं में हर वर्ष आयोजित किया जाता है इसमें विद्यालय के कक्षा तीसरी से नौंवी कक्षा के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसके अंतर्गत अपनी कड़ी मेहनत और अथाह परिश्रम के कारण प्रतिभागी छात्रों में मयंक यादव, ईशिका यादव, वैभव यादव, अव्या, सगुण, वीर यादव आदि छात्रों को ( टैब, स्वर्ण पदक अथवा प्रमाण पत्र ) पुरस्कृत किया गया।


इसी क्रम में शेष विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा का हुनर देखते हुए संस्था द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया । आए हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन्हीं छोटे-छोटे कदमों से व्यक्ति अपने लक्ष्य तथा तक पहुँचाते हैं। हमें विद्यालय की हर एक गतिविधि में भाग लेते हुए माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए । प्रधानाचार्या शशि कला ने बताया कि विद्यालय में इसी तरह की तमाम गतिविधियों का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और सफलता भी अर्जित करते हैं ।


भविष्य में भी श्री चैतन्य के स्कूल के छात्र नए-नए आयाम को हासिल करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है आए हुए अतिथियों को धन्यवाद करते हुए एकेडमिक डीन हिमांशु क्षेत्री सभी छात्रों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशेष रूप से
INTSO विजयेश जाखड़ का विशेष आभार प्रकट किया । जिन्होंने अपनी निरंतरता और कर्मठता की बदौलत इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को प्रतिभाग करवाया इस उपलक्ष पर विद्यालय के समस्त अध्यापक- अध्यापिकाएँ मौजूद रहे











