Haryana IAS-HCS Transfer List : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Haryana IAS-HCS Transfer List : हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए IAS और HCS कैडर के 27 अधिकारियों के तबादले व नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। Government of Haryana की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस तबादला सूची में नगर निगम, जिला प्रशासन, सूचना, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, उद्योग और चुनाव आयोग जैसे अहम विभाग शामिल हैं।
नगर निगम और जिला प्रशासन में अहम बदलाव
योगेश कुमार (IAS) को नगर निगम, करनाल का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सुभिता ढाका (IAS) को अतिरिक्त उपायुक्त–सह–जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पलवल की जिम्मेदारी दी गई।
जयदीप कुमार (IAS) को स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) के मिशन डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सोनू भट्ट (IAS) को अतिरिक्त उपायुक्त–सह–जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, करनाल बनाया गया।
- अभिनव सिवाच (IAS) को सब डिविज़नल ऑफिसर, बहादुरगढ लगाया गया है ।
6 IAS के अलावा हरियाणा के 21 HCS भी बदले गए हैं जिनकी पूरी लिस्ट नीचे है





समकक्ष दर्जा और रिपोर्टिंग निर्देश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नगर निगम, करनाल के आयुक्त और स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) के मिशन डायरेक्टर के पदों को वरिष्ठ IAS वेतनमान के समकक्ष माना जाएगा। जिन अधिकारियों को वर्तमान पदों से रिलीव किया गया है, उन्हें मुख्य सचिव, हरियाणा के कार्यालय में अपनी जॉइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।











