Haryana DGP : साल ख़त्म होनें से पहले मिलेगा हरियाणा राज्य को नया डीजीपी

Haryana DGP साल 2025 के ख़त्म होनें से पहले हरियाणा को नया डीजीपी मिलेगा । मंगलवार को केंद्र से 3 नामों का फाइनल पैनल हरियाणा सरकार को मिलने की उम्मीद है ।

यूपीएससी ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए 5 आईपीएस के पैनल में से 3 नाम चुनने के लिए कल, 31 दिसंबर को बैठक बुलाई है ।

केंद्र सरकार से फाइनल पैनल आते ही राज्य सरकार हरियाणा के नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर देगी । हरियाणा के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं ।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा सरकार को तीन आईपीएस के नाम भेजे जाएंगे जिनमें अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अर्शिन्दर चावला का नाम शामिल हो सकते है ।

इनमें से अजय सिंघल और आलोक मित्तल के डीजीपी बनने की अधिक संभावना है । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का झुकाव जिसकी तरफ होगा, वही हरियाणा का नया डीजीपी बनेगा ।

फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सबसे अधिक लो प्रोफ़ाइल अजय सिंघल जंच रहे, इसलिए इनके कुछ ज्यादा चांस है डीजीपी बनने के लिए, डीजीपी बन कर हरियाणा राज्य की कमान सभालने का ।

लेकिन, आलोक मित्तल के पक्ष में भी अलग-अलग स्तर पर लगातार लॉबिंग चल रही है । आज तक लगातार वही अफसर हरियाणा के डीजीपी बने है जिनकी पोस्टिंग गुरुग्राम-फरीदाबाद में रही है ।

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!