Underpass Closed : गुरुग्राम का ये अंडरपास अगले 20 दिनों के लिए रहेगा बंद, तुरंत जान लें वजह !

Underpass Closed : गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक पर बना अंडरपास अगले 20 दिनों के लिए वाहनों के लिए बंद रहेगा । इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है । गुरुग्राम में ओल्ड दिल्ली रोड़ पर बने अतुल कटारिया चौक अंडरपास में शेड लगाने का काम किया जाना है जिसको लेकर यहां पर ट्रैफिक की आवाजाही बाधित रहेगी ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक अतुल कटारिया चौक पर बने अंडरपास में वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा । इस दौरान यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को सर्विस लेन इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी की गई है ।
दरअसल अंडरपास में शेड/कैनोपी लगाई जानी है जिसको लेकर इस अंडरपास में आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा रहा है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए आम जनता ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
Atul Katarya Chowk underpass is closed for maintenance. Use alternate routes and cooperate with traffic personnel.#TrafficAlert #GurugramUpdates #DriveSafe #PublicAdvisory pic.twitter.com/oMLgcWeXO6
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) December 30, 2025












