Gurugram News : आखिर कब सुलझेगी गुरुग्राम में कूडा उठाने की समस्या, पांचवीं बार रद्द हुआ टेंडर
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर केंद्रित इस बैठक में न केवल संबंधित एजेंसियां, बल्कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), गैर-सरकारी संगठन (NGO), और सहकारी संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा।

Gurugram News : शहर में घर-घर से कचरा इकट्ठा करने की महत्वाकांक्षी योजना एक बार फिर खटाई में पड़ गई है। पिछले डेढ़ साल में यह पांचवीं बार है जब टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने तकनीकी कमियों और बार-बार बदलती शर्तों को इसकी वजह बताते हुए हाल ही में जारी टेंडर को रद्द कर दिया है। इस लगातार होती देरी का सीधा असर शहर की स्वच्छता पर दिख रहा है, जिससे आम नागरिकों में नाराजगी बढ़ रही है।
नगर निगम गुरुग्राम ने जुलाई में शहर के चारों जोनों के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए थे, जिसमें कई एजेंसियों ने रुचि दिखाई थी। हालांकि, 12 सितंबर को विभाग मुख्यालय ने अचानक एक नया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करते हुए पूरी प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया।

विभाग का कहना है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों के लिए एक नई और प्रभावी व्यवस्था तैयार की जाएगी। इस समस्या का समाधान तलाशने के लिए विभाग ने 15 सितंबर को चंडीगढ़ में एक विशेष बैठक बुलाई है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर केंद्रित इस बैठक में न केवल संबंधित एजेंसियां, बल्कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), गैर-सरकारी संगठन (NGO), और सहकारी संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा।

विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने सुझाव सीधे भेजें, ताकि एक ऐसी योजना बनाई जा सके जो शहर की जरूरतों को पूरा कर सके। गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने भी शहरवासियों से इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने विचारों को साझा करने का आग्रह किया है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार की बैठक में ठोस निर्णय लिए जाएंगे ताकि शहर को कचरा निस्तारण की समस्या से जल्द से जल्द निजात मिल सके।










