Gurugram News : टीकली गांव में चर्च निर्माण पर बढ़ा तनाव, 52 सदस्यीय समिति ने DC को सौंपा ज्ञापन

इस पंचायत में टीकली, अकलिमपुर, सकतपुर और गैरतपुर बास सहित आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए थे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि क्षेत्र में चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

Gurugram News : गांव टीकली में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल (चर्च) को लेकर उपजा विवाद अब जिला प्रशासन की चौखट तक पहुँच गया है। सोमवार को 52 सदस्यीय विशेष समिति और कई गांवों के प्रतिनिधियों ने लघु सचिवालय पहुँचकर जिला उपायुक्त (DC) अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य तुरंत नहीं रोका गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 बीते शुक्रवार को टीकली गांव में एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस पंचायत में टीकली, अकलिमपुर, सकतपुर और गैरतपुर बास सहित आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए थे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि क्षेत्र में चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इसी रणनीति के तहत सोमवार को वार्ड-13 के जिला परिषद सदस्य भगवान मेहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलने पहुँचा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण और भगवान मेहरा ने कहा कि ग्रामीण किसी विशेष धर्म के विरुद्ध नहीं हैं। उनकी आपत्ति नियमों के उल्लंघन और क्षेत्र की सामाजिक समरसता को लेकर है। उन्होंने दावा किया कि इस निर्माण से स्थानीय भाईचारे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इसे जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रोका जाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल, सुरेंद्र तंवर, वेद प्रकाश और हर्ष यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग प्रशासन के सामने रखी है। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी रणनीति के तहत गांव-गांव जाकर समर्थन जुटाया जाएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!