Gurugram News: गुरुग्राम में कोविड-19 के 3 नए मामले, घर बाहर जाने से पहले करें यह काम
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में कोविड-19 के 3 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में 32 वर्षीय व्यक्ति एसेल टावर का रहने वाला है।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में कोविड-19 के 3 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में 32 वर्षीय व्यक्ति एसेल टावर का रहने वाला है। इस व्यक्ति ने हाल ही में तमिलनाडु की यात्रा की थी। जिसके बाद उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरा मामला DLF सिटी फेज-1 की 44 वर्षीय महिला का है जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
वहीं तीसरा मामला वाटिका इंडिया नेक्स्ट की 28 वर्षीय महिला का है। इनकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बुखार नहीं टूटने और कोविड-19 के लक्षण पाए जाने के बाद इन तीनों का RTPCR टेस्ट किया गया। जिनमें पुरुष और दोनों महिलाए पॉजिटिव निकली।
जिला नोडल अधिकारी(डीआईओ) डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल के तहत निगरानी में रखा गया है।
मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच और चांज की प्रक्रिया शुरु कर दी है। गुरुग्राम में कोविड-19 के मामलों में ढाई साल बाद तेजी देखी जा रही है। मई महीने में 19 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 12 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 7 मरीज ठीक हो चुके हैं।











