Elevated Flyover : सोहना रोड़ पर 3.5 KM लंबा एक और Elevated Flyover बनाया जाएगा
दरसअल अब इसी रोड़ पर साढे तीन किलोमीटर लंबा एक और एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मंजूरी दे दी है ।

Elevated Flyover : गुरुग्राम सोहना रोड़ पर एक और एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की डीपीआर तैयार की जा चुकी है । सोहना रोड़ पर ट्रैफिक को खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ये फ्लाइओवर बनाया जाना है । पहले से ही सोहना रोड़ पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा एलिवेटेड फ्लाइओवर बना हुआ है ।
दरसअल अब इसी रोड़ पर साढे तीन किलोमीटर लंबा एक और एलिवेटेड फ्लाइओवर (Sohna Road Elevated Flyover) बनाने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मंजूरी दे दी है । इस परियोजना में लगभग 300 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है । इस रोड़ पर ये दूसरा सबसे बड़ा फ्लाइओवर होगा इससे पहले सुभाष चौक से जेल मोड़ तक एक एलिवेटेड फ्लाइओवर पहले से बना हुआ है ।
सोहना कस्बे में जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए ये फ्लाइओवर बनाया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग के एडसीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ये नया एलिवेटेड फ्लाइओवर सोहना में चुंगी नंबर एक से शुरु होगा और सोहना के अंबेडकर चौक को पार करके वन विभाग के हर्बल पार्क तक लगभग साढे तीन किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा ।
इस फ्लाइओवर को बनाने की योजना इसलिए बनानी पड़ी क्योंकि सोहना के अंबेड़कर चौक, दमदमा चौक और सिटी थाना चौक पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है ।











