Gurugram: Mock Drill में तीन अंडरपास में पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम
बुधवार को गोल्फ कोर्स पर बने सिंकदरपुर,वाटिका चौक और सिग्नेचर टावर अंडरपास में पानी छोड़कर इसके अंदर लगी पंपिंग मशीनरी और जनरेटर की जांच की गई। इन तीनों अंडरपास में पानी निकासी के बंदोबस्त पर्याप्त मिले हैं।

Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को जांच में तीन अंडरपास में पानी निकासी के बंदोबस्त सही मिले हैं। बुधवार को इन अंडरपास में मॉकड्रिल की गई।
जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने इंजीनियरिंग सैल को सख्त आदेश जारी किए हैं कि मॉनसून में जलभराव नहीं होना चाहिए। दो मई को सड़कों पर हुए जलभराव को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की है। इसको लेकर इंजीनियरिंग सैल की तरफ से मिलेनियम सिटी के 21 अंडरपास में बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम की जांच की जा रही है।

बुधवार को गोल्फ कोर्स पर बने सिंकदरपुर,वाटिका चौक और सिग्नेचर टावर अंडरपास में पानी छोड़कर इसके अंदर लगी पंपिंग मशीनरी और जनरेटर की जांच की गई। इन तीनों अंडरपास में पानी निकासी के बंदोबस्त पर्याप्त मिले हैं।
गोल्फ कोर्स रोड के अंडरपास की देखरेख का जिम्मा डीएलएफ के पास है। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि मॉनसून में जनरेटर में डीजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। बारिश के दौरान जनरेटर चलाकर पानी निकासी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।










