Gurugram: नगर निगम के नए कमिशनर प्रदीप दहिया ने संभाला पदाभार, लापरवाह अधिकारी काम करने की डाले आदत

निगमायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था में सुधार, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की प्रभावी निगरानी और लिगेसी वेस्ट का जल्द समाधान सहित मानसून के दौरान जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था बनाना उनकी प्राथमिकताएं हैं।

Gurugram News Network – नगर निगम गुरुग्राम में बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप दहिया ने आयुक्त के तौर पर पदभार संभाल लिया है। वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व वे जिला झज्जर में उपायुक्त के पद पर तैनात थे। सरकार ने उन्हें नगर निगम गुरुग्राम की जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दे कि गुरुग्राम उनके लिए नया नहीं है। इससे पूर्व भी वे गुरुग्राम में बतौर अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार संभालते ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके साथ शिष्टाचार भेंट की तथा उनका स्वागत किया।

निगमायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था में सुधार, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की प्रभावी निगरानी और लिगेसी वेस्ट का जल्द समाधान सहित मानसून के दौरान जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था बनाना उनकी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि काम करने से ही प्रतिष्ठा आती है और आपका काम ही आपकी पहचान है।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना ही सरकारी सेवा का मुख्य उद्देश्य है और किसी भी प्रकार की इनएफिशिएंसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम साफ नियत से पारदर्शिता के साथ काम करने आए हैं और जो अधिकारी या कर्मचारी अगर काम के अभ्यस्त नहीं हैं, वे अब काम की आदत डाल लें।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ.बलप्रीत सिंह व महाबीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार,डॉ.जयवीर यादव, अखिलेश कुमार यादव व सुमित कुमार, चीफ टाऊन प्लानर संजीव मान, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, मनोज कुमार व सचिन यादव उपस्थित थे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!