Gold Silver Price : लगातार सोने चांदी के दामों में क्यो हो रही है गिरावट ?
विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले दो दिनों के दौरान सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई थी । इसका सबसे बड़ा कारण मुनाफावसूली माना जा रहा है ।

Gold Silver Price : पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने चांदी के दामों में भारी उतार चढाव देखने को मिल रहा है । किसी दिन सोने चांदी के दामों में बढोतरी देखी जाती है तो अगले ही धड़ाम से दामों में भारी गिरावट दर्ज की जाती है । कल यानि कि गुरुवार को भी सोने चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है ।
Good Returns के अनुसार गुरुवार को सोने के दामों में कमी देखने को मिली है तो वहीं चांदी ने भी अपने तेवर नरम किए हैं । गुरुवार 8 जनवरी को सोने के दामों में 210 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई है जबकि चांदी के दामों में 5 हज़ार रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है ।
कल के मुकाबले 7 जनवरी को सोने चांदी के दामों में बढोतरी दर्ज की गई थी । दिल्ली में 8 जनवरी को चांदी के दाम 5 हज़ार रुपए गिरकर 2.52 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 210 रुपए प्रति दस ग्राम से घट कर 1,38,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए ।
क्यों घट रहे हैं सोने चांदी के दाम ?
विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले दो दिनों के दौरान सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई थी । इसका सबसे बड़ा कारण मुनाफावसूली माना जा रहा है । रिकॉर्ड हाई पर सोने और चांदी के दाम पहुंचने के बाद निवेशक सोने और चांदी को बेच रहे हैं । ऐसे एक्सपर्ट्स नए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं ।










