Dwarka Expressway से दौलताबाद फ्लाइओवर तक की सड़क 20 फरवरी तक बंद, रुट डायवर्ट
जिस वाहन चालक को द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते गुरुग्राम शहर या रेलवे स्टेशन की ओर जाना है वे सभी वाहन चालक दूसरे सड़क मार्गों का प्रयोग करें

Dwarka Expressway से दौलताबाद फ्लाइओवर तक की सड़क 20 फरवरी तक बंद कर दी गई है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इसके बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है । द्वारका एक्सप्रेसवे से दौलताबाद फ्लाइओवर तक दोनों तरफ सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। इस कारण यहां पर ट्रैफिक आवागमन कुछ दिनों तक बाधित रहेगा।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दौलताबाद फ्लाइओवर की तरफ आने वाली सड़क दोनों तरफ से बंद कर दी गई है । दरअसल इस सड़क पर निर्माण कार्य किया जाना है जिसके चलते इस सड़क को आने वाली 20 फरवरी तक बंद कर दिया गया है ।



जिस वाहन चालक को द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते गुरुग्राम शहर या रेलवे स्टेशन की ओर जाना है वे सभी वाहन चालक दूसरे सड़क मार्गों का प्रयोग करें। वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते प्रकाशपुरी मंदिर, राजेंद्र पार्क, धनवापुर अंडरपास व सेक्टर नौ सड़क मार्गों का इस्तेमाल करते हुए गुरुग्राम शहर, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जा सकेंगे।











