Old Gurugram मेट्रो के रुट से हटेंगे 4 अंडरपास, जाम खत्म करने के लिए GMRL दो अंडरपास का करेगा निर्माण

Old Gurugram मेट्रों के निर्माण में अब चार अंडरपास नहीं बनेंगे । इस फैसले को लेकर मंगलवार को गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड बोर्ड की बैठक हुई । बैठक में मुहर लग गई। जिसमें बताया गया कि जीएमआरएल फिलहाल बख्तावर चौक और कृष्णा चौक पर दो अंडरपास का निर्माण करवाएगा। जबकि ओल्ड गुरुग्राम के निर्माण में छह अंडरपास आ रहे है ।

इनमें बख्तावार चौक, रेलवे रोड, सेक्टर-पांच से शीतला माता रोड, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक और सुशील ऐमा मार्ग से ओल्ड दिल्ली रोड भी शामिल हैं । मंगलवार को  जीएमआरएल के अध्यक्ष डी. तारा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई ।

इस बैठक में जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर के अलावा एचएमआरटीसी, जीएमडीए के साथ एचएसवीपी के अधिकारी शामिल हुए । जीएमआरएल ने बैठक में पक्ष रखा कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण दो चरणों में हो रहा है । पहले चरण की अगर बात करें तो इसमें मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-नौ तक का टेंडर आवंटित किया जा चुका है ।

पहले चरण में बख्तावर चौक अंडरपास शामिल है, जिसे इस टेंडर में शामिल किया है, बात करे दूसरे चरण की इसमें  सेक्टर-9 से शीतला माता  रोड, रेजांगला चौक और सुशील ऐमा मार्ग से ओल्ड दिल्ली रोड पर प्रस्तावित अंडरपास मेट्रो रूट के बीच में नहीं आ रहे हैं ।

अधिकारी ने बताया कि यदि इन सभी अंडरपास का निर्माण ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के साथ किया जाता है तो आम जनता को यातायात संबंधी असुविधा होगी, इस परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे में फैसला लिया गया कि जीएमडीए के खर्चे पर बख्तावर चौक और कृष्णा चौक अंडरपास का निर्माण जीएमआरएल की तरफ से किया जाएगा ।

एनसीआरटीसी ने दिल्ली के सराय रोहिल्ला से गुरुग्राम होते बावल तक नमो भारत ट्रेन के संचालन के तहत डीएलएफ साइबर सिटी में एक स्टेशन प्रस्तावित है, इस स्टेशन का विरोध एचएसआईडीसी ने किया था । अब इसको लेकर एनसीआरटीसी की तरफ से स्टेशन का नया डिजाइन तैयार किया जा रहा है ।

इसके तहत शंकर चौक पर स्टेशन तो बनेगा, लेकिन इसके प्रवेश और निकासी का द्वार दूर बनाए जाएंगे । जिसकी वजह से शंकर चौक पर यातायात जाम नहीं लगेगा । हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पेरिशन की अगले महीने में प्रस्तावित बैठक में इस स्टेशन के डिजाइन को रखा जाएगा । इसके फाइनल होने के बाद ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के दूसरे चरण के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरु की जाएगी ।

 

 

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!