Delhi Dehradun Expressway जल्द होगा शुरु, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी

एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर और देवभूमि उत्तराखंड के बीच कनेक्टिविटी को एक नई रफ्तार देगा। जिसकी वजह से पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा मिलेंगा।

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली से देहरादून जाने वालों के लिए खुशखबरी अब दिल्ली से देहरादून जाना होगा आसान दो हफ्तें में एक्सप्रेसवे खोलने के दिए संकेत । काफी समय से एक्सप्रेसवे का इंतजार किया जा रहा था। केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी दिल्ली से देवभूमि का सफर अब महज 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जिस सफर को करने में अभी लगभग 6 से 6.5 घंटे का समय लगता है।

राज्यसभा में नितिन गडकरी ने बताया कि 212 किलोमीटर लंबे, 6 – लेन एक्सेस कंट्रोल्ड के उद्घाटन के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने समय भी  मांगा है। करीब 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह मेगा प्रोजेक्ट देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेसवे में एक है।

चार हिस्सों में बनकर तैयार इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत दिल्ली में अक्षरधाम और शास्त्री पार्क से होती है। उसके बाद यह एक्सप्रेसवे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ते हुए बागपत, शामली, से सहारनपुर होते हुए देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून तक जाता है।

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर और देवभूमि उत्तराखंड के बीच कनेक्टिविटी को एक नई रफ्तार देगा। जिसकी वजह से पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा मिलेंगा।

एक्सप्रेसवे की खास बात दिल्ली से देहरादून सफर करनें वालों के साथ-साथ इस एक्सप्रेसवे का डिजाइन पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। उत्तर प्रदेश के गणेशपुर से देहरादून के बीच का हिस्सा वाइल्डलाइफ फ्रेंडली रखा । करीब 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया जो जंगल और नदियों के ऊपर से गुजरता है।

वन्य जीवों को ध्यान में रखते हुए 6 एनिमल अंडरपास, 2 हाथी अंडरपास, 2 बड़े 13 छोटे पुल बनाए गए। ताकि जगंली जानवरों की आवाजाही बाधित ना हो। सहारनपुर- उत्तराखंड बॉर्डर से शुरु होने वालें एलिवेटेड मार्ग से जब सफर करते है तो आपको इस रास्ते में चारों तरफ हरियाली, पहाड़, और बहती नदियों का अलग नजारा देखने को मिलेंगा। यही वजह है इसे सिर्फ एक्सप्रेसवे नहीं बल्कि नेचर कॉरिडोर भी कहा जा रहा है।

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!