International Durg Syndicate Burst : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, इनामी तस्कर गिरफ्तार

गिरोह का नेटवर्क इतना शातिर है कि वे पंजाब से DTDC कूरियर के जरिए पार्सल भेजते थे, जो आगे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के माध्यम से विदेश जाते थे। ये पार्सल अमेरिका में रह रहे उन लोगों के फर्जी पतों पर भेजे जाते थे, जो अवैध तरीके से वहां पहुंचे हैं।

International Durg Syndicate Burst : गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा (सैक्टर-40) ने एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5,000 रुपये के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के तरण-तारण निवासी 23 वर्षीय लखबीर सिंह के रूप में हुई है। यह गिरोह पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवाकर कूरियर के जरिए अमेरिका में सप्लाई करता था। हैरान करने वाली बात यह है कि यह ड्रग्स उन लोगों को भेजी जा रही थी, जो ‘डोंकी रूट’ (अवैध रास्ता) के जरिए अमेरिका पहुंचे थे।

मामले का खुलासा मई 2023 में हुआ था, जब उद्योग विहार स्थित DHL एक्सप्रेस कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों को एक पार्सल पर शक हुआ। एक्स-रे जांच के बाद जब पुलिस की मौजूदगी में पार्सल खोला गया, तो उसमें कपड़ों के साथ च्यवनप्राश के दो डिब्बे मिले। गहराई से जांच करने पर डिब्बों के अंदर से 842 ग्राम अफीम बरामद हुई। जांच में सामने आया कि यह पार्सल लखबीर सिंह ने भेजा था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

आरोपी का गांव कोट दाता (तरण-तारण) पाकिस्तान सीमा से मात्र 4 किलोमीटर दूर है। गिरोह के सदस्य सीमा पार से नशा मंगवाते थे। भारत में जिस अफीम की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये थी, उसे अमेरिका में करीब 25 लाख रुपये में बेचा जाना था। आरोपी के बैंक खाते में पिछले एक साल में 66 लाख रुपये का संदिग्ध लेन-देन पाया गया है। उसे एक पार्सल भेजने के बदले 2 से 5 लाख रुपये मिलते थे।

गिरोह का नेटवर्क इतना शातिर है कि वे पंजाब से DTDC कूरियर के जरिए पार्सल भेजते थे, जो आगे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के माध्यम से विदेश जाते थे। ये पार्सल अमेरिका में रह रहे उन लोगों के फर्जी पतों पर भेजे जाते थे, जो अवैध तरीके से वहां पहुंचे हैं।

उप-निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार, आरोपी के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स विभाग से साझा की गई है ताकि पूरे सिंडिकेट की कमर तोड़ी जा सके।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमान ने बताया कि यह एक संगठित अंतरराष्ट्रीय गिरोह है। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं ताकि विदेश और पाकिस्तान में बैठे इसके आकाओं तक पहुंचा जा सके। वित्तीय लेन-देन की भी गहनता से जांच जारी है

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!