Haryana News: हरियाणा के इस शहर में प्लॉट और घर खरीदना होगा महंगा, 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं सर्कल रेट

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, फाइनेशियल ईयर 2025-26 के लिए नए सर्कल रेट लागू करने की तैयारी प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने प्रस्तावित सर्कल रेट की लिस्ट भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, फाइनेशियल ईयर 2025-26 के लिए नए सर्कल रेट लागू करने की तैयारी प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने प्रस्तावित सर्कल रेट की लिस्ट भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

दरअसल, फरीदाबाद प्रशासन ने लोगों से 31 जुलाई दोपहर 1 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराने को कहा गया है।  इस बार सर्कल रेट में 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव निर्धारित किया गया है। जिसके चलते फरीदाबाद के पॉश सेक्टरों में प्लॉट और मकान लेना और महंगा हो जाएगा, जो लोग नए सर्कल रेट जानना चाहते हैं वो प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.faridabad.nic.in पर जाकर सभी आठ तहसीलों के सर्कल रेट की लिस्ट देख सकते हैं।

एक अगस्त से लागू होगा नया सर्कल रेट 

बता दें कि हरियाणा में पिछले साल जनवरी के बाद से नए सर्कल रेट जारी नहीं किए गए थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि बीच में पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव आ गए थे। हालांकि, सरकार की ओर से नवंबर 2024 में सरकार ने नए सर्कल रेट जारी किए थे। जिसके बाद जनवरी 2025 से प्रदेश में नए सर्कल रेट फिर से जारी होने थे, लेकिन उसे सैनी सरकार ने टाल दिया और पुराने रेट पर ही रजिस्ट्रियां हो रही थी।

वहीं प्रदेश सरकार ने फिर से अप्रैल 2025 से नए सर्कल रेट जारी करने की प्लानिंग की थी। लेकिन उसे भी कैंंसिल कर दिया गया। अब सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अगस्त से नए सर्कल रेट जारी किए जाएं। इसे लेकर सभी DC को पत्र लिखकर लोगों से आपत्तियां मांगने और सर्कल रेट जारी करने के निर्देश दिए गए हैै। वहीं जिला राजस्व विभाग की ओर से प्रस्तावित सर्कल रेट वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है। लोग प्रशासन की आधिकारिक ईमेल (drofbd@hry.nic.in) पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

फरीदाबाद शहरी क्षेत्र में इतना बढ़ेगा सर्कल रेट

रेजिडेंशल प्लॉट- 28,000  रुपये से बढ़ाकर 33,200 रुपये प्रति वर्ग गज हो जाएगा।
कमर्शल प्लॉट (ओल्ड फरीदाबाद)- 34,500 रुपये से बढ़ाकर 41,400 रुपये प्रति वर्ग गज हो जाएगा।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 33,000 से 37,950 प्रति वर्ग गज कर दिया जाएगा, जिसमें करीब 15 प्रतिशत वृद्धि की गई है।
सेक्टर 14 में 500 गज तक के प्लॉट के लिए 55,000 रुपये से 71,500 रुपये प्रति वर्ग गज हो जाएंगे। जिसमें करीब 30 प्रतिशत वृद्धि की गई

सेक्टर 29 में 500 गज से बड़े प्लॉट में 40 प्रतिशत और कमर्शियल में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है।

ग्रेटर फरीदाबाद में इतना बढ़ेगा सर्कल रेट

-सेक्टर 79-83- 46,000 रुपये से 52,200 रुपये प्रति वर्ग गज की गई है। जिसमें 15-20 प्रतिशत वृद्धि की गई है।
-सेक्टर 84-90- 38,500 रुपये से 44,275  रुपये प्रति वर्ग गज (15 प्रतिशत वृद्धि) की गई है।
-फ्लैट रेट में करीब 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है।

एनआईटी और बडखल क्षेत्र में इतना बढ़ेगा सर्कल रेट

-एनआईटी फ्लोर में 5,000 से ₹5,750 हजार प्रति वर्ग गज हो जाएगा। इसमें करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
चार्म्सवुड विलेज में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
अनंगपुर, अनखीर में कमर्शियल में 30 प्रतिश की वृद्धि होगी।
डबुआ कॉलोनी में 10 से 15% की वृद्धि होगी।

बल्लभगढ़ में इतना बढ़ेगा सर्कल रेट

इसके अलावा फरीदाबाद की कॉलोनियों जैसे आदर्श नगर, कुंदन कॉलोनी, विजय नगर, बल्लभगढ़ में: 10 से 15% वृद्धि का प्रस्ताव निर्धारित किया गया है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!