School Admission : गुरुग्राम के 245 प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन की तैयारी, शिक्षा विभाग ने भेजे नोटिस
शिक्षा विभाग ने गुरुग्राम के 245 प्रावइेट स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं जिनका जवाब 15 दिनों में देना होगा ।

School Admission : गुरुग्राम में शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों को दाखिला न देने पर 245 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । इन स्कूलों को EWS श्रेणी के बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित करनी थीं, लेकिन विभाग के अनुसार, इस प्रावधान का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 470 EWS बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश दिया जाना था, लेकिन इनमें से केवल 92 बच्चों को ही दाखिला मिल पाया । स्थिति की गंभीरता तब और बढ़ जाती है जब यह पता चला है कि 199 आवेदनों का तो सत्यापन भी नहीं किया गया, जबकि 179 आवेदनों को बिना किसी ठोस कारण के खारिज कर दिया गया ।
जिला शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्कूल संतोषजनक जवाब देने में विफल रहते हैं, तो प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले पर अभिभावकों में भारी नाराजगी है । कई माता-पिता ने शिकायत की है कि उन्हें अपने बच्चों के प्रवेश को लेकर स्कूलों में भेदभाव और अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है । यह मुद्दा एक बार फिर निजी स्कूलों में RTE (Right To Education) अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन पर सवाल खड़ा करता है और शिक्षा विभाग की कार्रवाई अब सबकी निगाहों में है।