Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन होगी खाद की बिक्री, जानें कैसे मिलेगा
Haryana News: हरियाणा सरकार ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब खाद की बिक्री ऑनलाइन होगी।

Haryana News: हरियाणा सरकार ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब खाद की बिक्री ऑनलाइन होगी। खबरों की मानें, तो कृषि विभाग की ओर से सीएम नायब सिंह सैनी को स संदर्भ में प्रपोजल बनाकर भेजा गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अगले महीने यानी 5 अगस्त एक खाद की बिक्री ऑनलाइन शुरू होने की संभावना है। किसानों को इस संबंध में ‘मेरी फसल बरा ब्योरा पोर्टल’ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिन किसानों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। उन्हें रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खबरों की मानें, तो जब भी किसान किसी खाद विक्रेता से खाद लेने जाएगा तो उसे अपनी डिटेल देनी है। किसान को पहले की तरह ही खाद मिलती रहेगी। खाद की बिक्री रोजाना कितनी हुई और कितना खाद आया और कितना बचा हुआ। इसके अलावा कितने खाद की जरूरत है। यह कृषि विभाग को पहले से पता चल सकेगा।










