Ban On Open Fire : अब ठंड में खुले में आग नहीं सेक पाएंगे गुरुग्रामवासी ! नगर निगम ने जारी की चेतावनी

Ban On Open Fire : गुरुग्राम में पड़ रही इस सर्दी में अब आप अलाव नहीं ताप पाएंगे । सर्दी के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए खुले में आग जलाने की घटनाओं को लेकर नगर निगम गुरुग्राम ने सख्त रुख अपनाया है। बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि अब शहर में ठंड के नाम पर खुले में आग जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

नगर निगम की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), उद्योग, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सुरक्षा गार्ड तैनात करने वाले सभी संस्थानों को अपने परिसरों में किसी भी तरह की खुली आग पर तत्काल रोक लगानी होगी।


क्यों लिया गया यह फैसला?

नगर निगम का कहना है कि सर्दियों में लकड़ी, पत्तियां, कचरा या अन्य सामग्री जलाने से हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे हानिकारक कण बढ़ जाते हैं, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। इसका सीधा असर बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।


सुरक्षा कर्मियों के लिए क्या होंगे विकल्प?

एडवाइजरी में साफ निर्देश दिए गए हैं कि:


कानून तोड़ा तो कटेगा चालान

नगर निगम ने चेतावनी दी है कि खुले में आग जलाना दंडनीय अपराध है। नियमों का उल्लंघन करने पर:

के तहत चालान और सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


नगर निगम आयुक्त की अपील

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और बेहतर हवा के लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!