Cyber Fraud का बैंकिंग कनेक्शन: फर्जी खाते खोलने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार, देशभर में 26 शिकायतों से जुड़े तार

आरोपी की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने बैंक खातों के फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान एक ही दुकान की फोटो का इस्तेमाल किया।

Cyber Fraud : साइबर अपराध की दुनिया में ‘इनसाइडर’ की भूमिका कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस की ताजा कार्रवाई से हुआ है। साइबर थाना मानेसर की टीम ने एक ऐसे बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक के सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर ठगों के लिए ‘रास्ता’ तैयार किया। आरोपी ने फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक खाते खोलकर साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराए थे।

पकड़ा गया आरोपी अजीत प्रसाद (34) दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक प्रतिष्ठित निजी बैंक (इंडसइंड बैंक) में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी बैंकिंग विशेषज्ञता का इस्तेमाल बैंक की सुरक्षा को मजबूत करने के बजाय, उसे भेदने में किया। उसने फर्जी दस्तावेजों और दूसरे लोगों के चेक का उपयोग कर दो शेल कंपनियां (VVS ट्रेडर्स और बालाजी एसोसिएट्स) बनाईं।

आरोपी की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने बैंक खातों के फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान एक ही दुकान की फोटो का इस्तेमाल किया। उसने बैंक के रिकॉर्ड को गुमराह करने के लिए फोटो वही रखी, लेकिन कागजों में उनके पते अलग-अलग दर्शा दिए। बैंक मैनेजमेंट को भनक तक नहीं लगी कि उसके नाक के नीचे ठगी का आधार तैयार किया जा रहा है।

मई 2024 में एक व्यक्ति से स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी हुई थी। जब एसीपी प्रियांशु दीवान और इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने ठगी गई राशि के रूट का पीछा किया, तो कड़ियां सीधे अजीत प्रसाद से जा जुड़ीं। जांच में पता चला कि आरोपी ने इन खातों को एक्टिव करने के बदले अपराधियों से 10 हजार रुपये प्रति खाता घूस ली थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा खोले गए ‘बालाजी एसोसिएट्स’ के खाते की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस एक खाते के खिलाफ पूरे भारत में 26 अलग-अलग साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। इसका मतलब है कि आरोपी ने अनजाने में नहीं, बल्कि जानबूझकर अपराधियों को आर्थिक अपराध का प्लेटफॉर्म मुहैया कराया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता साइबर अपराध को और अधिक जटिल बना देती है। आरोपी फिलहाल 2 दिन के रिमांड पर है। हम उन मास्टरमाइंड्स तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें यह आरोपी बैंक खाते सप्लाई करता था

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!