Badshahpur News : जेल से बाहर आते ही गैंगस्टर टिल्लू का आतंक, हफ्ता न देने पर युवक को बेरहमी से पीटा

Badshahpur News : साइबर सिटी गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में एक बार फिर गैंगस्टर का खौफ देखने को मिला है । जेल से महज 20 दिन पहले छूटकर आए कुख्यात अपराधी नरेंद्र उर्फ टिल्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया । आरोप है कि ₹2 लाख की रंगदारी (हफ्ता) देने से मना करने पर युवक को लाठी-डंडों और सरियों से तब तक पीटा गया जब तक वह अधमरा नहीं हो गया।
क्या है पूरा मामला ?
बादशाहपुर के त्यागीवाड़ा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने वाटिका चौक के पास जमीन किराए पर लेकर झुग्गियां बनाई हुई हैं । रविदास मोहल्ला निवासी गैंगस्टर टिल्लू उनसे लगातार पैसों की मांग कर रहा था । सुरेंद्र के मुताबिक, वह पहले भी टिल्लू को पैसे दे चुके थे, लेकिन जेल से बाहर आते ही टिल्लू ने फिर से रंगदारी मांगनी शुरू कर दी ।
दिनदहाड़े जानलेवा हमला
घटना 8 जनवरी की दोपहर की है । जब सुरेंद्र अपने काम से जा रहे थे, तभी एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। हमलावरों ने सुरेंद्र पर लाठी-डंडों और लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए।
घायल की स्थिति: सुरेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दोनों हाथ और पैरों में फ्रैक्चर है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी का बैकग्राउंड: पुलिस के अनुसार, नरेंद्र उर्फ टिल्लू एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत 14 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
प्रशासन की पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2025 को प्रशासन ने बादशाहपुर इलाके में टिल्लू और उसके भाई रवि के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया था। नगर निगम की करीब 3400 वर्ग गज सरकारी जमीन (जिसकी कीमत ₹80 करोड़ बताई जा रही है) को इनके कब्जे से मुक्त कराया गया था। आरोपी पिछले 5 सालों से इस जमीन पर अवैध रूप से रेहड़ियां और दुकानें लगवाकर लाखों रुपये किराया वसूल रहे थे।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












