KMP Expressway पर खौफनाक वारदात: चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को कार से उड़ाया
बिना नंबर की सफेद कार का कहर: रुकने के इशारे पर चालक ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी

गुरुग्राम (बिलासपुर): कुंडली-मानेसर-पलवल KMP Expressway पर गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने जानबूझकर टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि आरोपी चालक अपनी बिना नंबर प्लेट वाली सफेद कार लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
क्या है पूरा मामला?
ट्रैफिक स्टाफ-7बी गुरुग्राम में तैनात ईएचसी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे पंचगांव चौक के पास वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पलवल की ओर से एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली कार आई。 सुरेश कुमार ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी。
जानबूझकर मारी टक्कर
चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार, जब सुरेश कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक ने उन्हें निशाना बनाते हुए सीधे उन पर गाड़ी चढ़ा दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिसकर्मी हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल पुलिसकर्मी को तुरंत मानेसर के प्रकाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के आर्टिमिस हॉस्पिटल (Artemis Hospital) रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ:
सरकारी कर्मचारी पर हमला
जानबूझकर चोट पहुँचाना
सरकारी कार्य में बाधा डालना
जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अब टोल प्लाजा और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार आरोपी की पहचान की जा सक













