Farukhnagar के गांव सिवाडी में बनेगा नया सबस्टेशन, 24 घंटे मिलेगी बिजली
सिवाड़ी के सरपंच ने बताया कि इस लंबी चली आ रही समस्या के संबंध में उन्होंने विधायक बिमला चौधरी से शिकायत की थी। विधायक बिमला चौधरी ने इस मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा और सब-स्टेशन की मंजूरी प्राप्त कराई।

Farukhnagar : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की ओर से पटौदी क्षेत्र के सिवाड़ी गांव में 8.28 करोड़ रुपये की लागत से एक नया 33 केवी सब-स्टेशन बनाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना का लक्ष्य सिवाड़ी और आसपास के दर्जनों गांवों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
वर्तमान में, सिवाड़ी और आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति फर्रुखनगर सब-स्टेशन से जुड़ी हुई है। यह दूरी करीब 12 किलोमीटर होने के कारण, अक्सर लाइन में फाल्ट, बिजली के अघोषित कट और लाइन टूटने की समस्या बनी रहती थी, खासकर आंधी और बारिश के दौरान। नया सब-स्टेशन बनने से लोगों को इन समस्याओं से स्थायी छुटकारा मिलेगा।
सिवाड़ी के सरपंच ने बताया कि इस लंबी चली आ रही समस्या के संबंध में उन्होंने विधायक बिमला चौधरी से शिकायत की थी। विधायक बिमला चौधरी ने इस मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा और सब-स्टेशन की मंजूरी प्राप्त कराई।
यह सब-स्टेशन सिवाड़ी गांव की पंचायती जमीन में सवा एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जो पंचायत द्वारा बिजली विभाग को दी जा चुकी है। लाभान्वित होने वाले गांव: यह सब-स्टेशन बनने के बाद सिवाड़ी, ढाणी सिवाड़ी, जराऊ-सुंदरपुर और बिरहेड़ा सहित दर्जनों गांवों को सीधा राहत मिलेगी।
इस परियोजना से किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी। अब तक बिजली कटों के कारण किसानों को खेतों की लाइन पर केवल चार या पांच घंटे ही बिजली मिल पाती थी। नया सब-स्टेशन बनने के बाद अब उन्हें सुचारू रूप से पूरे आठ घंटे बिजली मिलेगी।
सब-स्टेशन का टेंडर हो चुका है और काम शुरू कर दिया गया है। इसे नवंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।












