Wine Shop Owner Arrest : 10 करोड़ की अवैध इंपोर्टेड शराब का मालिक राजस्थान से गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में वाइन शॉप के मालिक अंकुश गोयल को झुंझुनूं, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। अंकुश गोयल नारनौल, हरियाणा का निवासी है, उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह इस वाइन शॉप में 25% शेयर का मालिक है।

Wine Shop Owner Arrest : साइबर सिटी गुरुग्राम में आबकारी विभाग और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपये की अवैध विदेशी शराब (इंपोर्टेड वाइन) जब्त की है। सिग्नेचर टॉवर स्थित M/s Surender वाइन शॉप (L-2/L-14A, ZGRE 14) से 3,921 पेटियाँ और 176 बोतलें विदेशी शराब की बरामद की गईं, जिस पर न तो होलोग्राम थे और न ही ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स मौजूद थीं।
पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम की जांच में सामने आया है कि कस्टम ड्यूटी चोरी कर शराब बेची जा रही थी। पुलिस और आबकारी विभाग ने दस करोड़ के लगभग वाइन शॉप से शराब को बरामद किया था।

पुलिस ने इस मामले में वाइन शॉप के मालिक अंकुश गोयल को झुंझुनूं, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। अंकुश गोयल नारनौल, हरियाणा का निवासी है, उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह इस वाइन शॉप में 25% शेयर का मालिक है। बरामद की गई अवैध शराब उसके और उसके अन्य साथियों के माध्यम से दुकान में संग्रहित की गई थी।
क्राइम ब्रांच और सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।

इस मामले में अब तक कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मालिक अंकुश गोयल के अलावा, वाइन शॉप के मैनेजर अजय को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अंकुश गोयल शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। एक्साईज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज इस अभियोग में अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

आपको बता दें कि बीती 9 दिसंबर को गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर चौक के पास बनी दी ठेका नाम से वाइन शॉप पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर 42,000 से ज्यादा अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद की थी । जिसके बाद इस मामले में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था । वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी मामले में जांच के लिए एसीपी के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया था जिसने कार्रवाई करते हुए आज इस वाइन शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है । अब तक इस मामले में वाइन शॉप के मैनेजर और मालिक गिरफ्तार हुए हैं ।










