Vande Bharat Train: दिल्ली से पुणे का सफर हुआ आसान, जल्द शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखें किराया ?

Vande Bharat Train: इंडियन रेलवे नई दिल्ली से पुणे सहित कई मार्गों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने वाली है.
इंडियन रेलवे देश के कई रूटों पर वंदे भारत( Vande Bharat ) स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें नई दिल्ली से पुणे सहित कई मार्ग शामिल है.

सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन
वंदे भारत( Vande Bharat ) स्लीपर ट्रेन एक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन जो दोनो शहरों के बीच कनेक्टिविटी पहले से कई गुना बेहतर बनाएगी. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की ये ट्रेन मात्र 20 घंटे में 1589 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
ये होगा रूट
नई दिल्ली से पुणे के लिए शुरू होने वाली ये नई ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) से चलने वाली दिल्ली-पुणे वंदे भारत( Vande Bharat ) ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, भोपाल, खंडवा और भुसावल जैसे अहम स्टेशनों पर रुकेगी. Vande Bharat Train
20 घंटे में तय करेगी दूरी
ट्रेन शुरू होने के बाद, यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और करीब 1500 किलोमीटर की दूरी लगभग 20 घंटे में तय करेगी. यह इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन होगी.
ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3 टियर, 4 एसी 2 टियर और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल हैं. Vande Bharat Train
किराया
एसी 3 टियर का किराया करीब 2500 रुपये होगा, एसी 2 टियर का लगभग 4000 रुपये और फर्स्ट क्लास एसी का किराया करीब 5000 रुपये होगा. Vande Bharat Train
रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली से पुणे जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एनडीएलएस से शाम करीब 4:30 बजे चलेगी और रात 1:00 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन पुणे से दोपहर करीब 3:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.












