Traffic Police का अनोखा जागरुक अभियान, करवाचौथ के बहाने बताई जिंदग़ी की क़ीमत
गुरुग्राम में आए दिन ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने की वजह से सड़क हादसे होते हैं । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को जागरुक भी करती है लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया X हैंडल पर नए तरीके से जागरुक अभियान चलाया है ।

Traffic Police : गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की पालना और जान की कीमत समझाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया है । चूंकि आज का समय सोशल मीडिया का है और सोशल मीडिया पर युवा केवल उन्हीं चीज़ों पर ध्यान देता है जो ज्यादा अट्रैक्टिव होती हैं । इसीलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस भी लोगों को अब उन्हीं की भाषा में जागरुक करने की कोशिश कर रही है ।
गुरुग्राम में आए दिन ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने की वजह से सड़क हादसे होते हैं । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को जागरुक भी करती है लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया X हैंडल पर नए तरीके से जागरुक अभियान चलाया है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के X हैंडल से आज एक पोस्ट की गई जिसमें जिंदगी की कीमत को करवाचौथ के त्यौहार से जोड़कर समझाई गई है ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने करवाचौथ की शुभकामना के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी है । ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा है “woh fast kar rhi hai, tum fast mat chalana, करवाचौथ की शुभकामनाएं” । दरअसल इस पोस्ट के जरिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने समझाने की कोशिश की है कि वो यानि की आपनी पत्नि व्रत कर रही है लेकिन तुम गाड़ी तेज़ मत चलाना ।
She’s fasting for love under the glowing moon
You, drive with care and keep the celebrations safe
Happy Karwa Chauth! pic.twitter.com/qmTTlFYE2C— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) October 10, 2025