Vaibhav Suryavanshi ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड 36 गेंद में तोड़कर लगाई सेंचुरी

Vaibhav Suryavashi क्रिकेट जगत में 39 साल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम करनें वाले पहले युवा का खिताब वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम कर लिया है । वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया । वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया ।

इसके साथ ही वैभव लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए । सबसे कम उम्र के युवा खिलाड़ी का यह खिताब पाकिस्तान के जहूर इलाही के  नाम था । वैभव ने जहूर इलाही का 39 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

बात करें पाकिस्तान के जहूर इलाही की तो साल 1986 में  विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ लिस्ट-A क्रिकेट में शतक जड़ा था । और जहूर इलाही सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे ।

क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड जेक फ्रेजर- मैकगर्क के नाम है, मात्र 29 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी । जेक फ्रेजर- मैकगर्क के बाद एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़कर यह कारनामा किया ।

भारतीय बल्लेबाजों की अगर बात करें तो लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, साल 2024 में पंजाब की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था ।

अनमोलप्रीत सिंह के बाद बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आज अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी ठोककर दूसरा स्थान हासिल किया । इस खास सूची में यूसूफ पठान ने 40 गेद,2010 उर्विल पटेल 41 गेंद, 2023 और अभिषेक शर्मा 42 गेंद,2021 सेंचुरी लगाने की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में इतिहास रचा ।

लिस्ट-A क्या होता है?  घरेलू वनडे मैच लिस्ट-A कहलाते हैं , इसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों शामिल होते हैं । विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भारत के डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में शामिल होते हैं ।

14 साल की उम्र में 84 बॉल पर 190 रन बनाए । वैभव ने बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के  ग्रुप मैच में खेल रहे थे । यह मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में हुआ । वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया । वैभव बिहार टीम के उप-कप्तान भी हैं । अब तक वैभव ने 16 चौके 15 छक्के लगाए । 12 वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 बिहार : वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी कप्तान, आयुष लोहारुका विकेटकीपर , मगंल महरौर, पीयूष सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया

अरुणाचल प्रदेश: कामशा यांगफो विकेटकीपर/कप्तान, सूर्यांश सिंह, तेची नेरी, तदाकमल्ला मोहित, नीलम ओबी, नबाम टेम्पोल, आदित्य वर्मा, धीरज एंटिन, तेची सानिया, मिबोम मोसु, तेची डोरिया ।

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!