Ultra Luxury Flats की धूम : गुरुग्राम में 1 दिन में 1,800 करोड़ की सेल, पूरा प्रोजेक्ट Sold Out

Ultra Luxury Flats : गुरुग्राम लगातार रईसों की सिटी बनती जा रही है । लोग यहां रहने के लिए करोड़ो रुपए के आशियाने खरीद रहे हैं । अमीरों के लिए गुरुग्राम शहर पहली पसंद बनता जा रहा है । आए दिन देश का कोई ना कोई अमीर यहां पर करोड़ो रुपए के फ्लैट खरीद रहा है ।

गुरुग्राम में किसी भी प्रोजेक्ट के लॉन्च होते ही करोड़ो के फ्लैट कुछ घंटों में बिक जाते हैं । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिड़ला कंपनी ने । गुरुग्राम के SPR Road पर सेक्टर 71 में बिड़ला कंपनी का Birla Pravaah Project मात्र 24 घंटों में पूरा बिक गया । ये रिकॉर्ड तोड़ सेल करीब 1,800 करोड़ रुपए की है ।

बिड़ला कंपनी के ये फ्लैट्स अपने आप में लग्जरी हैं इसीलिए लॉन्च होने के मात्र 24 घंटों में ही सभी फ्लैट्स पूरी तरह बिक गए ।

क्या है बिड़ला प्रवाह की खासियत ?

गुरुग्राम के सेक्टर 71 में SPR Road पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट की बहुत से खासियते हैं । यहां पर 2000 Sq.Ft. के 3BHK और 2450 Sq.Ft. के 3.5BHK के अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स होने वाले हैं जिनकी कीमत लगभग 3.26 करोड़ रुपए से शुरु होती है ।

इन फ्लैट्स की खासियत ये होने वाली है कि सभी फ्लैट्स चारों तरफ से खुले होंगे (4 Side Open Apartments) । ये पूरा प्रोजेक्ट 5.5 एकड़ में फैला हुआ है । यहां पर बायोफिलिक डिज़ाइन और वेलनेस सुविधाएँ होने वाली हैं ।

इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में 4 लग्जरी टॉवर होने वाले हैं जो कि ग्राउंड लेवल के अलावा 35 फ्लोर के होंगे । इस प्रोजेक्ट में 2 लाख स्क्वेयर फीट में Amenities होने वाली हैं । इस प्रोजेक्ट में लगभग 700 से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ।

बिड़ला ग्रुप के इस प्रोजेक्ट के अंदर ही Basketball Court, Swimming Pools, Jogging Track, Gymnasium, Billiards Table, Tennis Court होंगे । ये प्रोजेक्ट Dwarka Expressway से 20 मिनट की दूरी पर है, Sohna Road से 10 मिनट की दूरी, Golf Course Extension Road से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!