CAB Driver की जान बचाने के लिए Traffic Police बनी फरिश्ता, समय रहते बचाई जिंदगी
ASI विकास कुमार तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने देखा कि ड्राइवर वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में था। बिना समय गंवाए, उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ और राहगीरों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला।

CAB Driver : गुरुग्राम यातायात पुलिस ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्रवाई से एक कैब ड्राइवर की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। सोमवार 8 दिसंबर 2025 की है जब ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) विकास कुमार ने अपनी सूझ-बूझ से एक आपात स्थिति को संभाला।
सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे, MDI चौक पर सेक्टर 17/18 रेड लाइट कट पर जोनल अधिकारी ASI विकास कुमार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। अचानक, दो घबराई हुई युवतियाँ उनके पास पहुँचीं और उन्हें बताया कि उनकी कैब के ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वह बेहोश हो गए हैं।

ASI विकास कुमार तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने देखा कि ड्राइवर वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में था। बिना समय गंवाए, उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ और राहगीरों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला।
गंभीरता को देखते हुए, ASI विकास कुमार ने तुरंत ड्राइवर को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देना शुरू कर दिया। यातायात पुलिसकर्मी की इस त्वरित प्रतिक्रिया और प्राथमिक उपचार के चलते, कुछ ही देर में ड्राइवर को होश आ गया। यह कार्रवाई समय पर जीवन बचाने में CPR के महत्व को दर्शाती है।

ड्राइवर के होश में आने के बाद, जोनल अधिकारी ने तुरंत संबंधित कैब कंपनी से संपर्क किया। कुछ देर बाद कंपनी का दूसरा ड्राइवर मौके पर पहुँचा, जिसे कैब की चाबी और मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से सौंप दिए गए। इसके उपरांत, दोनों युवतियों को भी दूसरी कैब के माध्यम से सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
कैब ड्राइवर और उसके साथियों ने गुरुग्राम यातायात पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया। यातायात पुलिस ने दोहराया कि वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।










