Traffic Challan : अब लोक अदालत में कम नहीं होगा जुर्माना, यहां चालान कटा तो भरना पड़ेगा

Traffic Challan : अगर आपके वाहन का चालान कट गया है और आप लोग अदालत का इंतजार कर रहै है लोक अदालत का लाभ उठाने की सोच रहैं है । तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है । क्योंकि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करनें के लिए सरकार पीयूसी सर्टिफिकेट को लेकर सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है ।
अगर किसी भी वाहन का चालान कट जाता है और आप के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है तो अब लोक अदालत 100 रूपये में चालान निपटाने की छूट खत्म हो सकती है और सीधे आपको 10,000 का जुर्माना भरना पड़ेगा ।
यानि कि सरकार का मानना है कि इस छूट का सीधा असर पर्यावरण पर हो रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनसे तय मानकों से अधिक प्रदूषण निकल रहा है । इसी को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि अब पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी सीधे 10,000 का चालान लगाया जाएगा ।
सरकार का कहना है कि इससे वाहन प्रदूषण पर लगाम लगेगी , प्रदूषण( पीयूसी) सर्टिफिकेट बनवाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी और राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा ।

दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार अब प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में बताया जा रहा है कि हाल में ही हुई एक अहम बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जितने भी वाहन चालक है अगर उनके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो वाहन चालकों का चालन 10,000 का ही काटा जाएगा । ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो सके ।












