Today Weather Report : बर्फ में जमा गुरुग्राम, -0.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
मौसम विभाग ने गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है । गुरुग्राम में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है

Today Weather Report : पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है । सोमवार को गुरुग्राम में अब तक सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है । दावे किए जा रहे हैं कि सोमवार को गुरुग्राम में तापमान माइनस में चला गया । गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में सुबह सुबह बर्फ (पाला) जमा हुआ मिला । घासों पर बर्फ की हल्की हल्की परत जमीं मिलीं जिसे देखकर गुरुग्राम के तापमान का अनुमान जताया जा सकता है ।
मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट !
मौसम विभाग ने गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है । गुरुग्राम में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है । गुरुग्राम में भारी ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में गुरुग्राम में भारी ठंड पड़ने वाली है जिसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है ।
माइनस में गया गुरुग्राम का तापमान !
गुरुग्राम में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । ऐसे में गुरुग्राम में दिनभर ठंड लोगों को कंपाती रही । हालांकि रविवार को निकली धूप से लोगों को कुछ राहत भी मिली लेकिन ठंड कम नहीं हुई । सोमवार को भी गुरुग्राम में सुबह से कंपाने वाली ठंड महसूस की गई है ।
सोशल मीडिया X पर @navdeepdahiya55 सोमवार सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें एक व्यक्ति ने थर्मामीटर लेकर गुरुग्राम का तापमान दिखाया । सुबह करीब 7 बजे गुरुग्राम के एक इलाके में थर्मामीटर में दिखाया गया तापमान -1 डिग्री सेल्सियस है ।
हालांकि वीडियो में व्यक्ति ने बताया कि इस समय वो गुरुग्राम मुख्य शहर से करीब 4-5 किलोमीटर दूर है । हालांकि वीडियो में जहां पर तापमान मापा गया उस जगह का खुलासा नहीं किया गया लेकिन देखने में कोई स्टेडियम नज़र आ रहा है जो कि ग्वाल पहाड़ी के आसपास हो सकता है ।
नवदीप दहिया जिन्होनें अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो अपलोड किया है उन्होंने अपने नाम के आगे WeatherMan लिखा हुआ है, जो कि मौसम के बारे में जानकारी रखते हैं । वीडियो में स्टेडियम के अंदर घास पर बर्फ की हल्की हल्की परत भी दिखाई गई है ।

हालांकि IMD के द्वारा आधिकारिक तौर पर जो डाटा शेयर किया गया है उसके अनुसार 12 जनवरी सोमवार को गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।














