The Theka से 10 करोड़ की अवैध शराब मामले में 50% का हिस्सेदार दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

The Theka : गुरुग्राम में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बरामद हुई 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिना होलोग्राम व ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली अवैध विदेशी शराब मामले में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । मामले में वाईन-शॉप The THEKA का 50 फीसदी हिस्सेदार आरोपी सुग्रीव कुमार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है ।
छापेमारी में क्या मिला
09 दिसम्बर 2025 को सूचना पर सिग्नेचर टॉवर स्थित L-2/L-14A श्रेणी की The Theka (दी ठेका) Wine Shop पर छापेमारी की गई थी । तलाशी में दुकान के दो कमरों से कुल 3,921 पेटियाँ और 176 बोतलें अवैध विदेशी शराब बरामद हुईं । जांच में पाया गया कि शराब पर न होलोग्राम था और न ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वैट/टैक्स का भुगतान नहीं किया गया था ।

कैसे चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के माध्यम से बिना वैट/टैक्स और बिना वैध स्ट्रिप्स वाली शराब मंगवाकर दुकान में इक्कट्ठा करता था । अवैध रुप से इक्कट्ठा की गई शराब का मकसद था मोटा पैसा कमाना । लेकिन जब गुरुग्राम आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने 9 दिसंबर को दी ठेका वाइन शॉप पर छापा मारा तो आरोपी सुग्रीव कुमार 11 दिसंबर को विदेश (Bali, Indonesia) भाग गया ।
ये भी पढें : – Liquor Shop : गुरुग्राम के आलीशान ठेके से 10 करोड़ रुपए की 40 हज़ार अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद

एयरपोर्ट से गिरफ्तारी
आरोपी के विदेश भाग जाने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने सुग्रीव कुमार के नाम का लुक ऑउट सर्कुलर जारी करा दिया जिसके बाद आज रात जैसे ही सुग्रीव बाली से भारत लौटा तो आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया । पूछताछ में उसने दुकान में अपनी 50% हिस्सेदारी और अवैध सप्लाई नेटवर्क की पुष्टि की है ।
ये भी पढें : – The Theka Wine Shop : 10 करोड़ की अवैध विदेशी शराब मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठेका मैनेजर गिरफ्तार, कईयों पर तलवार लटकी !

आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य गिरफ्तारियां
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी सुग्रीव कुमार पर वर्ष 2011 में भी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है । गुरुग्राम में मिली अवैध शराब की करोड़ो रुपए की खेप मामले में पहले ही अंकुल गोयल (25% हिस्सेदार), अजय (मैनेजर), अजय (कैंटर चालक) और मनोज (फर्जी बिल्टी तैयार करने वाला) गिरफ्तार हो चुके हैं । अब तक कुल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं ।
आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपी सुग्रीव कुमार को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड लिया जाएगा । रिमांड के दौरान अन्य सहयोगियों, सप्लाई चैन और संभावित अन्य वारदातों को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी । मामले की जांच जारी है ।










