Vatika Chowk Cloverleaf Flyover का डिजाइन बनकर हुआ तैयार, इसी महीने खुलेंगे टेंडर, जाम की होगी छुट्टी

Vatika Chowk Cloverleaf Flyover : गुरुग्राम सोहना रोड़ पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए वाटिका चौक पर बनाए जाने वाले क्लोवरलीफ फ्लाइओवर का डिजाइन बनकर तैयार है । गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने इस डिजाइन को बनवाया है । इस फ्लाइओवर को बनने से ना केवल सोहना रोड़ पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी बल्कि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद की ओर और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा ।
कैसा है डिजाइन ?
जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा ने बताया कि इस क्लोवरलीफ फ्लाइओवर का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि इसके लिए अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी । बल्कि जीएमडीए और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मौजूदा जमीन पर ही इसका निर्माण किया जाएगा । जिससे इस फ्लाइओवर को बनाने के बीच में कोई अड़चन नहीं आएगी ।

पीसी मीणा ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे से वाटिका चौक सोहना रोड़ तक और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ होते हुए फरीदाबाद रोड़ तक दोनों तरफ चार चार लेन की एलिवेटेड रोड़ बनाई जाएगी जिससे इस रोड़ पर सफर बिना जाम के सिग्नल फ्री हो जाएगा । पीसी मीणा ने बताया कि इस परियोजना पर करीब 750 करोड़ रुपए की लागत आएगी जिसको बनाने का लक्ष्य लगभग 3 साल रखा गया है ।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
वर्तमान में सोहना रोड़, वाटिका चौक, SPR रोड़ और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सुबह-शाम भारी जाम लगा रहता है । हालत यह है कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड जाने के लिए 6 किलोमीटर के पैच को पार करने में यात्रियों को 45 मिनट तक का समय लग जाता है । क्लोवरलीफ बनने के बाद वाहन चालक बिना नीचे उतरे चारों दिशाओं में आ-जा सकेंगे । द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले यात्रियों को सिग्नल पर नहीं रुकना होगा । एलिवेटेड रोड के नीचे 3-3 लेन की मुख्य सड़क और 2-2 लेन की सर्विस रोड का भी निर्माण होगा ।

कब शुरू होगा काम?
GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने बताया कि डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है । 15 जनवरी तक निर्माण का टेंडर जारी किए जाने की उम्मीद है । सबसे पहले चरण में दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR) पर एलिवेटेड रोड के निर्माण का टेंडर आवंटित किया जाएगा । गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एलिवेटेड रोड के लिए DPR (Detailed Project Report) तैयार करवाई जा रही है।










