Thar Stunt : तीन कारों से एक साथ स्टंटबाज़ी सोशल मीडिया पर वायरल, Dwarka Expressway बना स्टंट रोड़

Thar Stunt : गुरुग्राम में कार स्टंट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । आए दिन गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में भीषण सड़क हादसे होते हैं लेकिन बावूजद इसके युवा सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाज़ी करते हुए नजर आते हैं । पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कहती है लेकिन ऐसे लोगों पर पुलिस की सख्ती का कोई असर नहीं पड़ता ।
Dwarka Expressway बना स्टंट रोड़ !
जब से दिल्ली गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे को शुरु किया गया है तभी से इस रोड़ पर लगातार स्टंटबाज़ी की घटनाएं सामने आती रहती हैं । खासकर थार कार चालक इस रोड़ पर स्टंटबाज़ी करते हुए नजर आते हैं । ताज़ा वीडियो इसी रोड़ का सामने आया है जहां एक थार कार सवार चलती हुई गाड़ी की विंडो से बाहर खड़ा होकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है ।

एक साथ तीन थार कारें
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । वीडियो में एक साथ तीन थार गाड़ियां दिखाई दे रहीं हैं जिनमें से एक गाड़ी पर तो नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है । एक थार कार से युवक चलती गाड़ी से बाहर निकलता है तो वहीं दूसरी थार कार अचानक से उसके सामने से कट मार देती है । इस तरह के खतरनाक स्टंट तेज़ रफ्तार में किए जा रहे हैं ।
@DC_Gurugram @cmohry @ANI @dtptraffic @NHAI_Official
Regular thar stunts on dwarka expressway pic.twitter.com/iwoMkOve45— hardik (@bhatia_hardik) January 3, 2026
तीनों गाड़ियों के शीशे भी काले
पुलिस चाहे कितनी भी सख्ती के दावे कर लें लेकिन इस वीडियो को देखकर लगता है कि युवाओं में पुलिस की सख्ती का कोई असर नहीं है । इस वीडियो में दिख रही तीनो काली रंगी की थार गाड़ियों के शीशे पूरी तरह काले हैं, बावजूद इसके ये सड़कों पर लगातार स्टंटबाजी करते हुए चल रहे हैं ।
रील का खुमार जान पर भारी
अक्सर युवा इस तरह के स्टंट रीलबाज़ी के लिए करते हैं । ऐसे स्टंट करने के बाद वो वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं और लाइक्स की भूख के चलते अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालते हैं ।

X पर डाली वीडियो, कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया X पर @Bhatia_hardik नाम के हैंडल से ये वीडियो शनिवार को दोपहर में अपलोड किया गया है । जिसमें गुरुग्राम के डीसी, NHAI और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया है “Regular thar stunts on dwarka expressway” । इस पोस्ट पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रिप्लाई भी किया गया है । जिसमें कहा गया है कि इस तरह की उल्लंघना की शिकायत Delhi Traffic Police Prahari App पर करें ।
हालांकि पोस्ट में ये साफ नहीं लिखा गया है कि ये स्टंट द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम हिस्से या दिल्ली हिस्से में किया गया है ।












