Taj Mahal Viral Video : ये केवल तस्वीर नहीं, इमोशन है… पत्नी के साथ कीपैड वाले फोन से फोटो खिंचवाने का इमोशनल VIDEO

Taj Mahal Viral Video : आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है । लोग अपने पुराने फोटो को नया नया और रचनात्मक लुक देने के लिए AI का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नए साल की शुरुआत होते ही देश के सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर लगता है कि ये मोमेंट साल 2026 का बेस्ट है ।
इस एक छोटी सी वीडियो ने ये साबित कर दिया कि तस्वीरें केवल दिखाने के लिए नहीं होती हैं बल्कि तस्वीरें यादों को संजोकर रखने का एक जरिया है । आज कल जहां लोग कैमरा क्वालिटी, फिल्टर और परफेक्ट फ्रेम के पीछे भागती है वहीं ताजमहल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर इंसान एक बार को इमोशनल हो जाए ।

वायरल वीडियो में क्या है ?
इंस्टाग्राम पर @ya_muzzz नाम के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ताजमहल परिसर में एक शख्स हाथ में साधारण सा मोबाइल फोन लेकर एक व्लॉगर के पास आता है । वह बड़े ही विनम्र तरीके से अपनी पत्नी के साथ एक फोटो खींचने के लिए कहता है । न कोई जल्दबाजी, न कोई परफेक्शन की मांग- बस एक पल को हमेशा के लिए कैद करने की ख्वाहिश ।
वीडियो में दिखता है कि व्यक्ति जिस फोन में फोटो खींचने के लिए देता है वो कीपैड वाला साधारण सा फोन है । जिसका कैमरा ऑन करने के लिए व्लॉगर को भी दिमाग लगाना पड़ता है । व्लॉगर पूछता है कि इसमें कैमरा है भी, तो इतने में व्यक्ति कहता है हां हां इसमें कैमरा है । खुद व्लॉगर भी अपनी वीडियो में लिखता है कि वो ये फोन चलाना भूल चुका है । कुछ कोशिशों के बाद जैसे ही फोटो क्लिक होती है और वह तस्वीर कपल को दिखाता है, आदमी के चेहरे पर एक सच्ची और मासूम मुस्कान फैल जाती है ।

देखें वायरल वीडियो :-
View this post on Instagram











