Surajkund Mela 2026 :नए कलेवर में दिखेगा इस बार मेला, जानें इस बार क्या होगा खास
हरियाणा पर्यटन निगम ने इस बार मेले के व्यावसायिक स्वरूप को भी विस्तार दिया है। हस्तशिल्प हट्स के अलावा, गेट नंबर 1 और 2 के पास करीब 100 कमर्शियल स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ से पर्यटक घरेलू और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे।

Surajkund Mela 2026 : विश्व प्रसिद्ध 39वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। आगामी 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस मेले में इस बार पर्यटकों को न केवल देश-विदेश की हस्तशिल्प कला देखने को मिलेगी, बल्कि मनोरंजन और खरीदारी के भी दोगुने विकल्प मिलेंगे।
इस साल मेले की भव्यता को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश और मेघालय को संयुक्त रूप से ‘थीम स्टेट’ चुना गया है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिस्र (Egypt) सहयोगी देश (Partner Nation) के रूप में अपनी संस्कृति और कला का प्रदर्शन करेगा।
हरियाणा पर्यटन निगम ने इस बार मेले के व्यावसायिक स्वरूप को भी विस्तार दिया है। हस्तशिल्प हट्स के अलावा, गेट नंबर 1 और 2 के पास करीब 100 कमर्शियल स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ से पर्यटक घरेलू और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे।
इसके साथ ही, बच्चों और युवाओं के पसंदीदा अम्यूजमेंट पार्क (झूला क्षेत्र) का क्षेत्रफल भी बढ़ाया जा रहा है। जगह बढ़ने से इस बार झूलों की संख्या अधिक होगी और सप्ताहांत (Weekends) पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना आसान होगा।
मेला परिसर को पूरी तरह ग्रामीण रंग देने के लिए दीवारों पर मिट्टी और गोबर की लिपाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य चौपाल पर राजस्थान के कोटा स्टोन और ग्रेनाइट लगाने का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। जनवरी के दूसरे सप्ताह से पूरे परिसर को सजाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इच्छुक हस्तशिल्पी और व्यवसायी हरियाणा पर्यटन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।












