Old Gurugram Metro डिपो का काम फिर अटका, सुप्रीम कोर्ट ने व्यापारियों की याचिका पर लगाया स्टे
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट पर एक मेट्रो डिपो का भी निर्माण किया जाना है जिसको लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 33 इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 45 एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाना है जिसमें से 9 एकड़ जमीन पर मार्बल मार्किट बनी हुई है ।

Old Gurugram Metro : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण में अड़चन आ गई है । सुप्रीम कोर्ट ने व्यापारियों की याचिका पर मेट्रो के डिपो निर्माण को लेकर बड़ा फैसला दिया है । जिसकी वजह से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट में फिर से देरी हो सकती है । इस बार गुरुग्राम के सेक्टर 33 में बनी मार्बल मार्केट को लेकर कोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी कर दिया है । व्यापारियों ने मार्बल मार्किट की जगह बनाए जाने वाले मेट्रो डिपो के विरोध में कोर्ट में गुहार लगाई है ।
मार्बल मार्किट को हटाने पर विरोध
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट पर एक मेट्रो डिपो का भी निर्माण किया जाना है जिसको लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 33 इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 45 एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाना है जिसमें से 9 एकड़ जमीन पर मार्बल मार्किट बनी हुई है । कुछ दिन पहले HSVP ने मार्बल मार्केट में बैठे व्यापारियों को नोटिस देकर जमीन को खाली करने के लिए कहा था जिसे लेकर अब व्यापारी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंच गए हैं ।

सेक्टर 33 मार्बल मार्किट के दो व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर कहा है कि उन्हें यहां से ना हटाया जाए जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे ऑर्डर दे दिया है अब मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होनी है । आपको बता दें कि पिछले साल 29 दिसंबर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम ने यहां पर 61 दुकानों को तोड़ दिया था
HSVP ने ही दी थी जमीन
दरअसल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने ही व्यापारियों को यहां पर मार्बल मार्किट विकसित करने के लिए करीब 9 एकड़ जमीन आबंटित की थी । अब यहां पर मेट्रो डिपो बनाया जाना है जिसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इसी जगह से 100 मीटर की दूरी पर दूसरी जमीन पर मार्बल मार्किट बनाने की बात कह रहा है ।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर दो मार्बल व्यापारियों ने सर्वाच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई मंगलवार को हुई। अदालत ने तोड़फोड़ पर स्टे दे दिया है। मार्बल व्यापारियों ने अदालत को बताया था कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। एचएसवीपी ने दुकान का कब्जा दिया था। आवंटन पत्र दिया था। तोड़फोड़ से एक दिन पहले नोटिस दिया था। बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और भौंडसी से रेलवे स्टेशन मेट्रो का मेट्रो डिपो सेक्टर-33 में प्रस्तावित है। मेट्रो डिपो के निर्माण को लेकर करीब 409 करोड़ का इस्टीमेट गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने तैयार किया है।
एचएसवीपी की तरफ से मौजूदा मार्बल मार्केट से करीब 100 मीटर की दूरी पर करीब सात एकड़ में नई मार्बल मार्केट विकसित की जा रही है। इसमें मार्बल व्यापारियों को स्थानांतरित किया जाएगा। इसको लेकर साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से टेंडर आवंटित कर दिया है। फरवरी के अंत तक मार्बल मार्केट को तैयार करने का दावा है।










