Namo Bharat RRTS : धारूहेड़ा नहीं अब बावल तक जाएगी नमो भारत, देखें नया रूट और स्टेशन डिटेल्स
पहले की योजना में हुआ बदलाव प्रारंभिक योजना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने इस कॉरिडोर को सराय काले खां से धारूहेड़ा तक ही सीमित रखा था।

Namo Bharat RRTS : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रैपिड रेल कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्र सरकार ने नमो भारत ट्रेन (RRTS) के पहले चरण के रूट में महत्वपूर्ण विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब यह हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से केवल धारूहेड़ा तक ही नहीं, बल्कि हरियाणा के औद्योगिक केंद्र बावल तक जाएगी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने इस रूट विस्तार के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को एक पत्र के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि राव इंद्रजीत सिंह लंबे समय से इस कॉरिडोर को बावल तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे ताकि क्षेत्र के औद्योगिक श्रमिकों और स्थानीय निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

पहले की योजना में हुआ बदलाव प्रारंभिक योजना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने इस कॉरिडोर को सराय काले खां से धारूहेड़ा तक ही सीमित रखा था। हालांकि, क्षेत्र की मांग और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने अगस्त और सितंबर 2024 में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर इसे बावल तक ले जाने का आग्रह किया था। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने वाले हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
कॉरिडोर शुरुआत में एनसीआरटीसी ने दिल्ली से नीमराना तक नमो भारत चलाने का खाका तैयार किया था, जिसे बाद में चरणों में बांट दिया गया। पहले चरण के तहत अब सराय काले खां, गुरुग्राम और रेवाड़ी होते हुए बावल तक का ट्रैक तैयार किया जाएगा।
इस विस्तार से न केवल दिल्ली और हरियाणा के बीच की दूरी समय के लिहाज से कम होगी, बल्कि बावल और धारूहेड़ा जैसे औद्योगिक हब के विकास को भी नई गति मिलेगी। इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलने की उम्मीद है।











