Stunt On Road : गुरुग्राम में बेकाबू हुई स्टंटबाज़, चलती स्कॉर्पियो की छत पर किया डांस – LIVE VIDEO
ताज़ा घटना गुरुग्राम के सेक्टर 86 इलाके की बताई जा रही है । रविवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 86 इलाके में एक चलती हुई स्कॉर्पियों की छत पर बैठकर दो लोगों ने स्टंट किया

Stunt On Road : गुरुग्राम पुलिस शहर की सड़कों पर लगातार हो रही स्टंटबाज़ी पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है । पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है लेकिन स्टंट करने वालों पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ रहा है । गुरुग्राम में लगातार सड़कों पर स्टंट बाज़ी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
ताज़ा घटना गुरुग्राम के सेक्टर 86 इलाके की बताई जा रही है । रविवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 86 इलाके में एक चलती हुई स्कॉर्पियों की छत पर बैठकर दो लोगों ने स्टंट किया । इस घटना की वीडियो पीछे चल रहे कार सवार ने बना ली । इस तरह की वीडियो लगातार गुरुग्राम से सामने आती है जिन्हें देखकर पता चलता है कि गुरुग्राम में इस तरह की हरकत करने वालों को ना ही कानून की परवाह है और ना ही किसी की जिंदगी की परवाह है ।

दरअसल सोशल मीडिया X पर @Jatin_yt1364 नाम के यूजर ने सोमवार सुबह करीब 2:13 बजे एक वीडियो अपलोड की है जिसमें गुरुग्राम पुलिस और गुरुग्राम न्यूज़ को टैग करते हुए लिखा है कि ये घटना गुरुग्राम के सेक्टर 86 में द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाते वक्त की है । जब एक काले रंग की स्कार्पियो जिसका नंबर HR-16AE-5012 है, उसमें सवार दो व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की छत पर बैठ जाते हैं ।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है पहले तो एक व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की विंडो से बाहर निकलकर गाड़ी की छत पर चढता है और फिर उसका दूसरा साथी सनरुफ खोलकर छत के ऊपर चढ जाता है । इस घटना की वीडियो पीछे गाड़ी में चल रहे व्यक्ति ने बना दी । अब पुलिस से इसके बारे में एक्शन लेने के लिए कहा गया है ।
गुरुग्राम में ये कोई पहली घटना नहीं है जो सड़क पर चलती हुई गाड़ी से स्टंट किया हो, इससे पहले भी कई बार गुरुग्राम में लोग इसी तरह चलती हुई गाड़ी से स्टंट करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर देते हैं । गुरुग्राम पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करती है लेकिन बावजूद इसके स्टंटबाज़ों के अंदर कानून का किसी प्रकार का खौफ नहीं है ।











