Sohna Road Traffic Jam : पीक ऑवर्स में सोहना रोड़ पर लगा 4 किलोमीटर लंबा जाम, हज़ारों गाड़ियां जाम में फंसी
सोमवार शाम करीब 6 बजे गुरुग्राम के राजीव चौक से फाजिलपुर चौक तक गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई । सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे पर भी गाड़ियां जहां तहां जाम में फंस गई

Sohna Road Traffic Jam : सोमवार शाम गुरुग्राम के सोहना रोड़ पर भारी ट्रैफिक जाम की वजह से सैंकड़ों वाहन कई घंटों तक फंसे रहे । ये ट्रैफिक जाम सोहना से राजीव चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर लगा रहा । दफ्तरों से छुट्टी होते ही लोग जाम में फंस गए । सोहना रोड़ पर शाम के समय पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम कोई नई बात नहीं है लेकिन सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे पर लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लगने की वजह से लोगों को परेशानी हुई ।
सोमवार शाम करीब 6 बजे गुरुग्राम के राजीव चौक से फाजिलपुर चौक तक गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई । सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे पर भी गाड़ियां जहां तहां जाम में फंस गई । लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि पूरा रोड़ ही ब्लॉक हो गया जबकि गुरुग्राम से सोहना की तरफ आने वाली सड़क पर गाड़ियां आराम से चल रही हैं ।
फोटो में देखिए जाम के हालात








जब इस जाम के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि VIP रुट चलते गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से राजीव चौक अंडरपास में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जिसकी वजह से वाहनों को रोका गया था जिस वजह से ये जाम लग गया ।













