Haryana DGP को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, छुट्टी खत्म होते ही शत्रुजीत कपूर हटाए गए, नए डीजीपी की तलाश

Haryana DGP : हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए शत्रुजीत कपूर को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। अब उनके पास केवल हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन का कार्यभार रहेगा।

सरकार ने इसके साथ ही ओपी सिंह को उनके मौजूदा दायित्वों के अलावा अगले आदेश तक हरियाणा का कार्यवाहक DGP नियुक्त किया है। इस फैसले से राज्य में नए स्थायी DGP की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।

haryana dgp shatrujit kapoor

सुसाइड केस के बाद बढ़ा दबाव

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर समेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।

इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने शत्रुजीत कपूर को 14 अक्टूबर से दो महीने की लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। उनकी छुट्टी 13 दिसंबर को समाप्त हो गई थी, लेकिन अब सरकार ने उन्हें DGP पद से मुक्त कर दिया है।

31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं ओपी सिंह

नए DGP की नियुक्ति को लेकर सरकार इसलिए भी जल्दबाजी में है, क्योंकि कार्यवाहक DGP ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे पहले सरकार द्वारा भेजे गए पांच वरिष्ठ IPS अधिकारियों के पैनल को संघ लोक सेवा आयोग ने लौटा दिया था।

UPSC ने स्पष्ट किया था कि जब तक शत्रुजीत कपूर औपचारिक रूप से DGP पद पर बने हुए हैं, तब तक नए DGP की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा सकती। अब उनके रिलीव होने के बाद रास्ता साफ हो गया है।

25 दिसंबर तक UPSC बैठक की उम्मीद

सूत्रों के अनुसार UPSC 25 दिसंबर तक बैठक कर हरियाणा सरकार को तीन नामों की शॉर्टलिस्ट भेज सकता है। इस चयन प्रक्रिया में हरियाणा के दो वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे, जिन्हें मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी नामित करेंगे।

इनमें गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।

DGP पद की दौड़ में कौन आगे?

फिलहाल DGP पद की दौड़ में अजय सिंघल, आलोक मित्तल और ए.एस. चावला के नाम चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला आलोक मित्तल और अजय सिंघल के बीच है।

अब सभी की निगाहें UPSC की बैठक और सरकार के अगले फैसले पर टिकी हैं, जिससे हरियाणा को जल्द नया स्थायी पुलिस महानिदेशक मिल सकता है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!