RRTS Update : हरियाणा में रैपिड रेल के बनेंगे दो कॉरिडोर, 70 हज़ार करोड़ की DPR तैयार, CM ने किया एलान
सीएम सैनी ने बताया कि ये दोनों कोरिडोर को लेकर डीपीआर तैयार कर ली गई है । दोनों ही प्रोजेक्ट पर करीब 70 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी ।

RRTS Update : दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए अलवर जाने वाले RRTS रुट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है । हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया है कि हरियाणा में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली से अलवर तक बनने वाले RRTS कोरिडोर की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है ।
हरियाणा के सीएम पिछले दो दिनों से गुरुग्राम में बजट से पहले उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे थे । इसी बैठक में हरियाणा के सीएम सैनी ने बजट को लेकर हरियाणा सरकार की क्या क्या प्लानिंग है इसके बार में जानकारी दी है । इसी में सीएम सैनी ने कहा है कि अब RRTS (Rapid Rail Transit System) कोरिडोर दिल्ली से अलवर तक ही नहीं बल्कि दूसरा रुट भी तय कर लिया गया है ।
सीएम सैनी ने बताया कि दिल्ली के सराय काले खां से करनाल तक भी RRTS Corridor बनाया जाएगा ताकि हरियाणा के दो हिस्सों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके । सीएम सैनी ने बताया कि ये दोनों कोरिडोर को लेकर डीपीआर तैयार कर ली गई है । दोनों ही प्रोजेक्ट पर करीब 70 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी । (Namo Bharat Train)
सीएम सैनी का कहना है कि डीपीआर तैयार होने के बाद जल्द ही इसको लेकर टेंडर खोले जाएंगे ताकि सभी योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतारा जा सके । सीएम सैनी ने हरियाणा के बजट में होने वाले बड़े एलान को लेकर भी कई बाते कही है जिसमें मानेसर में एक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा तो वहीं बावल के लघु सचिवालय में 26 लाख रुपए की लागत से लेबर कोर्ट का बनाया जाएगा ।











