Delhi NCR Weather: दिल्ली NCR पर आज आग बरसाएंगे सूरज दादा, इस तारीख की बारिश दिलाएगी राहत
Delhi Weather Report: दिल्ली में जून की शुरुआत ने ही बता दिया है कि इस बार गर्मी से राहत इतनी जल्दी नहीं मिलने वाली। मई में रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को तपिश से राहत जरूर दी थी, लेकिन अब हीटवेव का दौर राजधानी को झुलसाने लगा है।

Delhi NCR Weather: दिल्ली में जून की शुरुआत ने ही बता दिया है कि इस बार गर्मी से राहत इतनी जल्दी नहीं मिलने वाली। मई में रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को तपिश से राहत जरूर दी थी, लेकिन अब हीटवेव का दौर राजधानी को झुलसाने लगा है।
12 जून तक चलेगी लू!
12 जून तक लू के ऑरेंज अलर्ट के बीच तापमान 45°C के पार जा सकता है। इन दिनों दिल्ली में तापमान अपने हाई लेवल पर है। हीट इंडेक्स 51 से 52 के बीच दर्ज किया गया, यानी दिल्ली के लोगों को इस तापमान की तपिश महसूस हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।
कल दिल में ये रहा तापमान!

सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान आया नगर में रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम में अधिकतम तापमान 44.3, रिज पर 44.9 और लोधी रोड पर 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस तारीख को होगी बारिश!

मौसम विभाग ने 13 जून से बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। सोमवार को दिनभर काफी गर्मी महसूस की गई। आसमान साफ रहने और दिनभर धूप खिलने से एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल रहा। घर या दफ्तर से निकलते ही लोग पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है।











