Gurugram News Network – रिटायर्ड जज के एडवोकेट बेटे को वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एडवोकेट को कॉल कर ब्लैकमेल भी किया। इसकी शिकायत सेक्टर-18 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड सेशन जज ने बताया कि उनका बेटा एडवोकेट है। 11 जून को वह अपने बेटे के साथ घर के साथ बने अपने ऑफिस में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान उनके बेटे के मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल को उठाते ही एक महिला दिखाई दी जिसने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसके बाद तुरंत ही उनके बेटे ने कॉल को काट दिया। इसके बाद फोन करने वाली महिला ने उन्हें यह आपत्तिजनक वीडियो उनके बेटे के पास भेजनी शुरू कर दी।
आरोप है कि यह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर भी वायरल कर दी गई। कुछ देर में उन्हें एक दूसरे नंबर से कॉल आई जिसने उनकी छवि को खराब करने और उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से की थी। इतना ही नहीं आरोपी ने उनके मोबाइल को हैक भी कर लिया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।