Gurugram News Network-आगामी लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम के दक्षिण पुलिस जोन के एरिया सोहना खंड में गुरुग्राम पुलिस व आईटीबीपी सेना की टुकडिय़ों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज के दौरान 23 संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।एसीपी बादशाहपुर सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में किए गए इस एरिया डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में संबंधित एरिया के सभी थाना प्रभारियों सहित गुरुग्राम पुलिस व आईटीबीपी के विभिन्न अधिकारियों,कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व आईटीबीपी की टुकडिय़ों ने दक्षिण जोन में थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम से शुरू होकर गवर्नमेंट हाई स्कूल उल्लावास, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बेहरमपुर, गवर्नमेंट हाई स्कूल कादरपुर से थाना भोंडसी के क्षेत्र में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नयागांव, सेंट माइकल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नयागांव, गवर्नमेंट हाई स्कूल रिठोज, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोंडसी, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोंडसी, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल अलीपुर, शेड्यूल कास्ट चौपाल अलीपुर, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हरियाहेड़ा में निकाला गया।
इसके अलावा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल धुनेला से थाना सदर सोहना के क्षेत्र में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल दमदमा, शेड्यूल कास्ट चौपाल खेड़ला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ला गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बालुदा, गवर्नमेंट हाई स्कूल खेड़ली लाला, गवर्नमेंट हाई स्कूल घंघोला, शेड्यूल कास्ट चोपाल घंघोला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सांचोली से थाना शहर सोहना के क्षेत्र में गवर्नमेंट हाई स्कूल लाखुवास, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल रायपुर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सांप की नगली में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।