Rave Party : जब फार्महाउस में पूरे शबाब पर थी पार्टी, तब अचानक पहुंच गई गुरुग्राम पुलिस और फिर….

Rave Party : जैसे जैसे नए साल का आगाज़ नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे गुरुग्राम में रेव पार्टियों का क्रेज़ बढता ही जा रहा है । गुरुग्राम पुलिस की टीम ने अरावली की पहाड़ी पर बने एक फार्महाउस में रेड कर रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है । इस मामले में पुलिस को मौके से ड्रग्स और शराब बरामद हुई हैं साथ ही पुलिस ने इस पार्टी को आयोजित करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है ।

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के अरावली की पहाड़ियों में भोंडसी थाना क्षेत्र में बने एक फार्महाउस पर अवैध रुप से पार्टी आयोजित की जाने वाली है जिस सूचना पर गुरुग्राम के डीसीपी साउथ हितेश यादव ने पार्टी पर रेड करने के लिए एक टीम का गठन किया ।

रेड करने गई टीम में बादशाहपुर एसीपी सुरेन्द्र फोगाट, भोंडसी पुलिस थाना, सेक्टर 65 पुलिस थाना, सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच और सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीमों को शामिल किया गया । सूचना के आधार पर अरावली की पहाड़ी में भोंडसी गांव के पास A58 फार्महाउस रायसीना में रेड की गई ।

गुरुग्राम के डीसीपी साउथ हितेश यादव ने बताया कि जब फार्महाउस में रेड की गई तो यहां पर काफी संख्या में युवक युवतियां पार्टी कर रहे थे । पुलिस ने पार्टी को बंद कराकर सभी से पूछताछ की । पूछताछ में पता चला कि इस पार्टी का आयोजनकर्ता आनंद नाम का व्यक्ति है ।

डीसीपी ने बताया कि फार्महाउस पर मौजूद एक कमरे से आरोपी आनंद उर्फ एंडी को हिरासत में लिया । पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो गाजियाबाद के वैशाली का रहने वाला है । पुलिस टीम ने जब फार्महाउस की तलाशी ली तो पुलिस टीम को फार्महाउस से भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी बरामद हुई ।

पार्टी से बरामद हुई ड्रग्स

गुरुग्राम पुलिस की टीम को इस पार्टी से ना केवल शराब की बोतलें बरामद हुई बल्कि इस पार्टी के आयोजनकर्ता आनंद के कब्जे से ड्रग्स भी बरामद हुई है । पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 130 ग्राम चरस भी बरामद हुई है । साथ ही फार्महाउस से पुलिस को 101 बीयर और 23 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है ।

डीसीपी हितेश यादव ने बताया कि बिना अनुमति के आयोजित की जा रही इस पार्टी में तेज़ म्यूजिक सिस्टम भी इस्तेमाल किया जा रहा था जिसको भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

भोंडसी पुलिस थाने में इस पार्टी के आयोजनकर्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और BNS की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया है ।

पार्टी में सप्लाई होनी थी ड्रग्स

डीसीपी हितेश यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो ये ड्रग्स पार्टी में सप्लाई करने के लिए किसी व्यक्ति से खरीदकर लाया था ।

आरोपी जब तक पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करता उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस की टीम ने पार्टी पर रेड कर दी । गुरुग्राम पुलिस अब आरोपी को जिला अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए बेचने वाले तक पुलिस पहुंच सके ।

न्यू ईयर पार्टियों पर रहेगा पुलिस का पहरा

गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी हितेश यादव का कहना है कि चूंकि न्यू ईयर नजदीक है इसीलिए गुरुग्राम में आने वाले एक सप्ताह में पार्टियों की संख्या बढने वाली है । पुलिस ने पार्टी करने वालों को हिदायत दी है कि गुरुग्राम में किसी भी अवैध पार्टी का हिस्सा ना बनें । अगर कोई पार्टी में गैरकानूनी काम करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है ।

गुरुग्राम पुलिस ने न्यू ईयर को लेकर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगाई हैं जो खासकर गुरुग्राम में होने वाली ऐसी पार्टियों पर पैनी नजर रखेगी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!