Protest Against Builder : दो साल से आशियाने के लिए धक्के खा रहे लोग, बिल्डर के दफ्तर पर किया हंगामा

Protest Against Builder : गुरुग्राम में अपने आशियाने के इंतज़ार में लोग कई कई साल से बिल्डरों के दफ्तरों के धक्के खा रहे हैं लेकिन अपनी जिंदगी भर की पूंजी लगाने के बाद उनको दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है लेकिन बिल्डर समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर रहे । इसी कड़ी में MRG Builder का भी नाम जुड़ गया है । गुरुग्राम के सेक्टर 89 में MRG Affordable Housing Project के तहत बनने वाले फ्लैट अभी तक बन कर तैयार नहीं हुए हैं जो कि साल 2023 में ही बन जाने चाहिए थे ।
गुरुग्राम के सेक्टर-89 स्थित एमआरजी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के आवंटियों ने फ्लैटों के लंबे समय से लंबित कब्जे को लेकर गंभीर नाराजगी जताई है । प्रोजेक्ट में देरी की वजह से परेशान होकर आज इस प्रोजेक्ट के आबंटियों ने सेक्टर 89 में MRG बिल्डर के दफ्तर में हंगामा कर अपना विरोध दर्ज कराया । इस दौरान पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया । आबंटियो का कहना है कि लगातार दो सालों की देरी की वजह से उनको आर्थिक और मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है ।

आबंटियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का पहला ड्रॉ 18 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था, जिसके बाद अक्टूबर 2019 में पर्यावरणीय स्वीकृति भी मिल गई थी। तय समयसीमा के अनुसार उन्हें सितंबर 2023 तक अपने फ्लैटों का कब्जा मिल जाना चाहिए था, लेकिन आज सितंबर 2025 तक भी उन्हें घर नहीं मिले हैं ।

पीड़ित आबंटियों ने बताया कि वे लगातार फॉलो-अप कर रहे हैं, लेकिन कब्जा न मिलने से वे आर्थिक बोझ झेलने को मजबूर हैं। कई लोग किराए और लोन की दोहरी मार झेल रहे हैं। आबंटियों ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध किसी तरह का तनाव या कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए नहीं है, बल्कि अपने वैध अधिकार, समय पर घर मिलने की मांग करने के लिए है।
आबंटियों ने प्रशासन से अपील की है कि उनके फ्लैट उनको दिलवाए जाएं । उनका कहना है कि वे अनुशासित तरीके से अपना हक मांग रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन उनकी आवाज़ सुनेगा और मामले को गंभीरता से लेगा । इस मामले में बिल्डर कंपनी के प्रवक्ता से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया ।











