Property Sealing : गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों पर निगम का शिकंजा, 4 संपत्तियां सील, 89 लाख से ज्यादा बकाया

Property Sealing : गुरुग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बकाएदारों के खिलाफ सीलिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को जोन-1 की टीम ने चार प्रॉपर्टीज को सील किया, जिन पर कुल मिलाकर ₹89 लाख से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पाया गया।
यह कार्रवाई नगर निगम गुरुग्राम की जोन-1 टीम ने टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा के नेतृत्व में की। सील की गई संपत्तियां सेक्टर-37 स्थित पेस सिटी-2, उद्योग विहार फेज-3 और सेक्टर-35 क्षेत्र में स्थित हैं। इन पर क्रमशः ₹35,29,615, ₹16,78,765, ₹16,73,722 और ₹20,85,451 का टैक्स बकाया है।
निगम अधिकारियों के अनुसार, संबंधित प्रॉपर्टी मालिकों को समय पर भुगतान के लिए पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। निर्धारित समय सीमा के भीतर टैक्स जमा न होने पर निगम को सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी।
इस मामले पर प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत प्रॉपर्टी टैक्स है, जिससे शहर की स्वच्छता, सड़कें, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स बकाया रखने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
निगमायुक्त ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से समय पर टैक्स जमा करने की अपील करते हुए कहा कि स्वेच्छा से भुगतान करने पर दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सकता है। आने वाले दिनों में अन्य जोनों में भी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की जांच कर सीलिंग अभियान को और तेज किया जाएगा।












