ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो: 21 जगहों पर सर्वे कर लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव
कंपनी कर्मचारी वाहन चालकों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों के यातायात डायवर्जन को लेकर विचार जानेंगे। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके सिस्टा कंपनी को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर यातायात डायवर्जन योजना तैयार की जाएगी। इस सर्वेक्षण की जानकारी जीएमआरएल ने यातायात पुलिस को दे दी है।

Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के तहत यातायात सर्वे शुरू किया जाएगा। जीएमआरएल की डिजाइन सलाहकार कंपनी सिस्टा एमवीए कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सावी ट्रांस-वे को नियुक्त किया है। इस कंपनी को 21 जगहों पर सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यातायात अध्ययन को लेकर इस कंपनी के कर्मचारी इन जगहों के आसपास लगते सेक्टर और कॉलोनियों का निरीक्षण करेंगे।
कंपनी कर्मचारी वाहन चालकों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों के यातायात डायवर्जन को लेकर विचार जानेंगे। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके सिस्टा कंपनी को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर यातायात डायवर्जन योजना तैयार की जाएगी। इस सर्वेक्षण की जानकारी जीएमआरएल ने यातायात पुलिस को दे दी है।

जीएमआरएल के एक अधिकारी ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर प्रस्तावित स्टेशन पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। वाहन चालकों से यातायात डायवर्जन को लेकर राय ली जाएगी। मेट्रो स्टेशन के निर्माण की जगह के चयन को लेकर लोगों के विचार लिए जाएंगे। मेट्रो निर्माण के दौरान क्या-क्या दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इन दिक्कतों को लेकर क्या किया जा सकता है। किन मार्गों पर यातायात को डायवर्ट करना उचित रहेगा। कुछ इस तरह के सवालों को लेकर इस कंपनी की तरफ से राय ली जाएंगी।
सर्वे मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के आसपास लगते क्षेत्र में, सेक्टर-44, यूनिटैक साइबर पार्क के साथ लगती दुर्गा कॉलोनी, सुभाष चौक, सेक्टर-47 में रेल विहार, सेक्टर-34 में जीटीपीएल, हीरो होंडा चौक, विकास नगर, बसई इंकलेव, सेक्टर-10, सेक्टर-नौ, सेक्टर-चार स्थित ड्रीम मॉल, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, पालम विहार के सी ब्लॉक, कृष्णा चौक और पालम विहार, उद्योग विहार के फेज-पांच, ओल्ड दिल्ली रोड, गांव डूंडाहेड़ा, सेक्टर-22 और इसके समीप लगते उद्योग विहार क्षेत्र का यातायात सर्वेक्षण किया जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप तैयार किया जाएगा। 28.5 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो परियोजना के तहत सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-नौ-नौए, सेक्टर-चार-सात, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, पालम विहार, सेक्टर-21, 22, 23 और उद्योग विहार से होते हुए डीएलएफ साइबर सिटी तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। 5452 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।











