New Railway Line: हरियाणा और UP के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, आसमान पर पहुंचेंगे जमीन के रेट

New Railway Line: हरियाणा और यूपी वालों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा और यूपी के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जल्द ही हरियाणा और यूपी एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ने जा रहे हैं। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135km होगी जिसमें हरियाणा में 48km और यूपी में 87 km ट्रैक बिछाया जाएगा।New Railway Line
इस रूट की सबसे अच्छी बात ये है कि दो राज्यों के बीच सफर आसान हो जाएगा। बल्कि लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक बोझ भी कम होगा। रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों के साझा प्रयास से EORC प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई है।

इस रेलमार्ग को शहरी आबादी से बाहर बनाया जाएगा। पहे इसे गाजियाबाद शहर के भीतल लाने की योजना थी, फिर इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर बनाने का फैसला लिया गया है।New Railway Line
यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा और रास्ते में गाजियाबाद बागपत गौतमबुद्धनगर फरीदाबाद और सोनीपत जैसे कई जिले कवर होंगे। इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं जिनमें यूपी और हरियाणा के 6-6 स्टेशन शामिल होंगे। जिनमें हरियाणा के स्टेशन मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा, बाकीपुर, छायंसा, जवान, फतेहपुर बिलौच इन स्टेशनों के जरिए गाजियाबादा नोएडा बागपत सोनीपत और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।New Railway Line










